संवाद भारत : शुरुआत में ही कड़े फैसले लेने वाले हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दिल्ली जाने से पहले एक बड़ा बयान दिया। पत्रकार द्वारा ब्यूरोक्रेसी बदलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी अधिकारियों को उनके काम समझा दिए हैं। जो अधिकारी अच्छे से काम नहीं करेगा उसे बदल दिया जाएगा। लेकिन किसी अधिकारी की ट्रांसफर करना ऐसा मैं अभी सोच ही नहीं रहा हूं। क्योंकि हम काम करने आए हैं ट्रांसफरें करने नहीं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विधानसभा के होने वाले शीतकालीन सत्र पर कहा कि या तो 28 दिसंबर से यह सत्र होगा या फिर टूरिस्ट सीजन को देखते हुए 15 जनवरी के बाद आयोजित किया जाएगा।