11 अक्टूबर, 2023: लाहौल/स्पीति : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार सुख का नारा देकर प्रदेश के लोगों को दुःख देने का काम कर रही है। पूरा प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है और सरकार हर चीज के दाम बढ़ा कर लोगों को परेशान कर रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने डिपुओं पर मिलने वाले राशन की क़ीमतों में भी भारी इज़ाफ़ा कर दिया है। चने की दाल जो 22 रुपये में मिल रही है उसका दाम लगभग दुगुना कर दिया है। अब यह दाल प्रदेश के लोगों को 38 रुपये में मिलेगी। यह सरकार की मनमानी है। बीजेपी सरकार के इस कदम का विरोध करेगी। यह बातें नेता प्रतिपक्ष ने अपने लाहौल दौरे के दौरान कही।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा की वजह से प्रदेश के लोग परेशान हैं। हज़ारों लोगों का सब कुछ नष्ट हो गया है। आपदा की वजह से प्रदेश की बड़ी आबादी प्रभावित हैं। ऐसे में सरकार को राहत देने की दिशा में कदम उठाने चाहिए न कि चीजों को महंगा करके प्रदेश के लोगों को और परेशान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस आई है आये दिन किसी न किसी प्रकार से महंगाई बढ़ाकर लोगों की दुःख दे रही है। सरकार में आते ही डीज़ल का दाम बढ़ा दिया था।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा आने के बाद भी कांग्रेस की सुक्खू सरकार का यह रवैया क़ायम है। वह आए दिन किसी न किसी प्रकार लोगों को महंगाई से परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद सरकार ने डीजल के दाम बढ़ा दिए, बिजली के दाम बढ़ा दिये, सीमेंट और स्टील के दाम बढ़ा दिये। उद्योगों को दी जाने वाली बिजली के दाम भी बढ़ा दिये। जिसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ा। हर चीजें महंगी हुई। आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए हर चीज़ें महंगी कर देना सरकार द्वारा किया जाने वाला अमानवीय कृत्य है। सरकार आपदा में राहत की जगह लोगों को महंगाई का दर्द दे रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को कोई भी निर्णय लेते वक़्त आपदा प्रभावित प्रदेश के लोगों का ध्यान रखना चाहिए।
विकास की दौड़ में पिछड़ा प्रदेश, लोग देंगे लोक सभा चुनाव में जवाब
नेता प्रतिपक्ष ने आज जनजातीय ज़िला लाहौल-स्पीति के स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। दस गारंटी झूठ बोलकर सत्ता आए और अब सारी गारंटिया सरकार में आते ही भूल गई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में विकास के सारे काम ठप पड़े हैं। हमारी सरकार में जहां हर क्षेत्र में विकास के काम हो रहे थे इस सरकार में सब कुछ ठप पड़ा है। हमारी सरकार में खोले गये ऑफ़िस बंद कर दिये गये। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लाहौल-स्पीति के विकास को भी ठप कर दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में प्रदेश के लोग कांग्रेस सरकार के लोगों को जवाब देंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केलांग बीजेपी मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की और नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।