प्रधानमंत्री का हिमाचल के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नाम बधाई संदेश

साझा करें...

संवाद भारत : आज सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ,व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

एक तरफ जहां कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व सुखविंदर सिंह सुक्खू को बधाई दे रहा था वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुखविंदर सिंह सुक्खू को ट्वीट कर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी और साथ ही प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा”Congratulations to Shri Sukhwinder Singh Sukhu Ji on taking oath as Himachal Pradesh CM. I assure all possible cooperation from the Centre to further the development of Himachal Pradesh”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *