संवाद भारत : बहुमत मिलने के बाद आज रात राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक शुरू होने से पहले विधायकों के राजीव भवन में पहुंचने तक खूब सारा हंगामा देखने को मिला। एक तरफ प्रतिभा सिंह के समर्थक नारे लगा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थक भी सुक्खू के पक्ष में नारेबाजी करते नजर आए।
गौरतलब रहे कि दिन के समय भी जब ओबरॉय सीसिल में कांग्रेस की बैठक हो रही थी उसमें भी पर्यवेक्षक की गाड़ी के सामने चौड़ा मैदान में प्रतिभा समर्थकों ने खूब हल्ला किया।
बहर हाल अगर विधायक दल की बैठक की बात करें तो विधायक दल की बैठक में किसी एक के नाम पर सहमति नहीं बन पाई और सभी 40 के 40 विधायकों ने सिंगल लाइन प्रस्ताव पार्टी हाईकमान को भेजा। विधायक दल की बैठक में इस बात पर भी सहमति बनाई गई कि हाईकमान जिसे भी तय करेगा सभी उसी के साथ चलेंगे।
विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि 2 दिनों के अंदर पार्टी हाईकमान यह तय कर लेगा की प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा ?
अगर चर्चाओं की बात करें तो इस समय मुख्यमंत्री पद की दौड़ में चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दौड़ में आगे चल रहे हैं। अब सबकी नजरें हाईकमान के उस फैसले पर हैं जिससे यह तय हो जाएगा कि कौन हिमाचल की बागडोर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बाद संभालेगा।