संवाद भारत : भाजपा विधायक दल की बैठक राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में 25 दिसंबर को होगी। इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दी।
जानकारी के अनुसार इस दिन विधायक दल के सभी 25 सदस्य उपस्थित रहेंगे। सुरेश कश्यप ने बताया कि सभी विधायक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। उसके उपरांत विधायक दल की बैठक होगी।
बताते चलें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा मिशन रिपीट को अंजाम नहीं दे पाई थी और बहुमत के आंकड़े से 10 सीटें पीछे रहकर 25 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी।
अब देखने वाली बात यह भी रहेगी कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने 25 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष के रूप में किसके नाम सहमति बन पाएगी ? क्या पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष बनेंगे ? या फिर सतपाल सत्ती या रणधीर शर्मा के नाम पर मुहर लगेगी। अभी भाजपा में संगठनात्मक बदलाव भी होना है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े चेहरे बदले जा सकते हैं।