संवाद भारत : सुक्खू सरकार की पहली मंत्रिमंडल की बैठक 13 जनवरी यानि लोहड़ी के दिन होने जा रही है। यह कैबिनेट बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि इसी कैबिनेट बैठक में कांग्रेस नेतृत्व ने सत्ता में आने से पहले पुरानी पेंशन बहाल करने तथा एक लाख युवाओं को रोज़गार देने की बात कही थी।
अब देखने का विषय यह भी रहेगा कि लगभग 69,992 करोड़ ₹ के कर्ज में डूबी हिमाचल प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन बहाली और एक लाख युवाओं को रोज़गार देने के वादे को किस तरह पूरा करती है। क्योंकि एक आर.टी.आई. के जवाब में पीएफआरडीए ने एनपीएस कर्मचारियों को पैसा लौटाने से मना कर दिया था। लेकिन सुक्खू सरकार में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा है कि हमने पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्लान बी तैयार किया है। प्लान बी क्या होगा पहली कैबिनेट बैठक होने के बाद ही यह पता चल पाएगा।
बहरहाल बैठक की बात करें तो यह बैठक लोहड़ी के दिन शुक्रवार को राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में दोपहर 12 बजे शुरु होगी।