शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार 18 से 25 सितंबर तक शिमला में होगा।
आपको ये भी बताते चलें कि इन दिनों हिमाचल आपदा से जूझ रहा है। आपदा से हुए नुकसान पर चर्चा के लिए विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के भी कुछ विधायक ये मांग कर रहे थे कि सरकार को आपदा पर बातचीत के लिए विशेष सत्र बुलाना चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री ने आज मुहर लगाते हुए ये कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र 18 से 25 सितंबर तक विधानसभा के शिमला परिसर में आयोजित किया जाएगा।