अपनी हार को पचा नहीं पा रही भाजपा : हर्षवर्धन चौहान

साझा करें...

संवाद भारत : राज्य सचिवालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और जयराम ठाकुर अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। जयराम ठाकुर एक अच्छे विपक्ष की भूमिका अदा करें। सरकार का अभी सुचारू रूप से कार्य शुरु नहीं हुआ है। 1,798 करोड़ के घाटे में चल रहा है बिजली बोर्ड। फैसले रिव्यू जयराम सरकार ने भी किए फिर हमारे रिव्यू के फैसले से तकलीफ क्यों ? आज हिमाचल पर 75000 करोड़ का कर्ज पूर्व सरकार ने बढ़ाया है। 15 करोड़ की देनदारी पिछली भाजपा सरकार की HRTC की बचती है।

इसके अलावा हम अपनी 10 गारंटियों को हर हाल में लागू करेंगे। हमारी सरकार की गंभीरता है कि हमने पेपर होने से पहले ही पेपर लीक का पता लगाया और दोषियों को पकड़ा।

हमारी सरकार का उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन करना है। जिसके लिए हम नई पॉलिसी लाने वाले हैं।

भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *