संवाद भारत : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एक बड़ी बात कही है। नरेश चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 28 दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली हेतु कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर चर्चा होगी।
बताते चलें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान ही कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो पहली कैबिनेट बैठक के अंदर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
इसके अलावा नरेश चौहान ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा है कि भाजपा हमारी चिंता छोड़कर नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लें।