संवाद भारत : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ मनसुख मंडाविया ने आज दिल्ली में शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लेकिन देश हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
चीन के अलावा ब्राजील और दक्षिणी कोरिया में भी जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं उससे अन्य देशों में भी खतरा बढ़ सकता है।
डाॅ मनसुख मंडाविया ने यह भी कहा कि कुछ देशों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने संबंधित पक्षों को सतर्क और कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। हम किसी भी स्थिति को संभालने के लिए तैयार हैं”। चीन में कोविड संक्रमण पहले के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है।