संवाद भारत : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकार से सवाल करते हुए कहा था कि “जो अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहे हैं, हिन्दुस्तान की प्रेस मुझसे इनके बारे में एक सवाल नहीं पूछेगी”। राहुल के इस बयान पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी और विपक्ष पर आग बबूला हुए।
सदन में इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि “प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सेना के जवानों के लिए पिटाई जैसे शब्द का प्रयोग करना अपमानजनक है”। हमारे जवान यांग्तसे में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं। उनके लिए “पिटाई” शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
इसके अलावा राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री के लिए प्रयोग किए “समझ” वाले बयान पर जयशंकर ने कहा अगर हम चीन के प्रति उदासीन होते तो भारतीय सेना को सीमा पर किसने भेजा ? अगर हम चीन के प्रति उदासीन होते तो आज चीन पर डी- एस्केलेशन और डिसइंगेजमेंट के लिए दबाव क्यों बना रहे हैं ? हम सार्वजनिक रूप से क्यों कह रहे हैं कि हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं ? राजनीतिक आलोचना से हमें कोई दिक्कत नहीं है।