संवाद भारत : शनिवार को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को 120 से रनों से हराकर दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप अपने नाम किया। विश्व कप में ये भारत की ये तीसरी जीत है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत ही कर रहा था।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत की शुरुआत ख़राब रही और दो विकेट महज 29 रन के स्कोर पर ही गिर गए। फिर भारत के कप्तान अजय कुमार रेड्डी एवं सुनील रमेश ने पारी को संभालते हुए शतक लगाए। और बांग्लादेश को 278 रनों का लक्ष्य दिया।
बांग्लादेश इस लक्ष्य को पार नहीं कर पाया और भारत ने ये मुकाबला 120 रनों से जीत लिया।
भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। भारत के सुनील रमेश को मैन ऑफ़ द मैच और बी3 श्रेणी में मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया। जबकि अजय को बी2 श्रेणी में मैन ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब मिला। इसके अलावा बांग्लादेश के मोहम्मद महमूद राशित को बी1 श्रेणी में मैन ऑफ़ द सीरीज़ दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को इस जीत के लिए बधाई दी और ट्वीट कर लिखा कि देश को आप पर गर्व है।