संवाद भारत : संसद का शीतकालीन सत्र चला हुआ है। सत्र के दौरान पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से प्रश्न पूछा, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या टीवी चैनल पर भड़काऊ बहस कराने वाले एंकर पर और टीवी चैनल पर क्या सरकार कोई योजना बनाकर कार्रवाई करती है यदि करती है तो क्या ?
इस प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि 3 चरण में कार्रवाई करने की प्रक्रिया है।
पहली जो चैनल इस तरह का आयोजन करता है उसके स्तर पर ही इस शिकायत का निवारण होगा। यदि निवारण नहीं होता है तो विभाग के अंतर्गत इसका निवारण किया जाएगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि अभी तक इस तरह की भड़काऊ बहस कराने की कोई भी शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आएगी तो इसके लिए थ्री टियर सिस्टम है। जिसमें पहले चरण पर ही इसका निपटारा हो जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है और मामला तीसरे चरण पर भी आता है तब भी विभाग कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरतेगा।