संवाद भारत : दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सुबह के 7:30 बजे 17 वर्षीय 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा पर बाइक सवार लड़के ने तेजाब फेंक दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दो बहनें दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में खड़ी थीं। वहां पर सड़क से गुजर रहे बाइक सवार लड़के ने बड़ी बहन पर एसिड अटैक किया। यह देखते ही छोटी बहन घर दौड़ते हुए गई और पूरी कहानी अपने घर वालों को बताई।
फिलहाल सूत्रों की मानें तो 17 वर्षीय इस लड़की को सफदरजंग अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। फिलहाल स्थिति नाजुक है और अटैक करने वाले युवक पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है।