संवाद भारत : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पहुंचकर मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत को जी 20 की मेजबानी मिलना एक बड़ा अवसर है।
यह G20 समिट सिर्फ एक कूटनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि दुनिया के सामने भारत की क्षमता को प्रदर्शित करने का मौका है। यह दुनिया के लिए भारत को जानने का और भारत के लिए दुनिया को अपनी क्षमता दिखाने का भी मौका है।
पीएम बोले भारत ने वैश्विक समुदाय में अपनी एक अलग जगह बनाई है और जिस तरह से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है, ऐसे समय में भारत को #G20 की प्रेसिडेंसी मिलना बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत को आगे बढ़ाने के लिए नए अवसरों को ध्यान में रख कर कई महत्वपूर्ण निर्णय इस सत्र में लेने का प्रयास होगा।
गौरतलब रहे कि सरकार इस सत्र में 16 बिल पास कर सकती है। 29 दिसंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र से पहले 6 दिसंबर को संसद परिसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी हुई थी, जिसमें सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया था।