संवाद भारत : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने सुंदर पिचाई को शुक्रवार को पद्म भूषण पुरस्कार सौंपा। इसके बाद सुंदर पिचाई ने अपने एक ब्लॉग में लिखा ;
मैं इस अपार सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का बहुत आभारी हूं। मुझे आकार देने वाले देश द्वारा इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है। भारत मेरा एक हिस्सा है, “मैं जहां भी जाता हूं इसे साथ लेकर जाता हूं। इस खूबसूरत सम्मान को मैं कहीं सुरक्षित रखूँगा”
50 वर्षीय सुंदर पिचाई को यह सम्मान वर्ष 2022 के लिए व्यापार और उद्योग की श्रेणी में प्रदान किया गया।