ब्यूरो : हाल ही में संपन्न हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का समापन हुआ। लेकिन इजराइल के फिल्म मेकर नदाव लेपिड ने “द कश्मीर फाइल्स” को अश्लील व प्रोपेगेंडा पर आधारित फिल्म बताया। इस पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर जिलोन ने नदाव लेपिड की कड़े शब्दों में निंदा की और उन्होंने कहा “ऐतिहासिक घटनाओं पर बिना गहराई से पढ़े बिना बोलना असंवेदनशील है भारत के लिए यह जख्म बहुत गहरा है” उन्होंने यह भी नसीहत दी कि बोलने की आजादी का इस्तेमाल इजराइल में करें। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।दोनों देशों के बीच इस तरह की घटनाएं आपसी अंतर संबंधों को खराब कर सकती हैं।